तेज गति से चल रहे वाहनो पर नहीं है कोई रोक बाजार वासियों उत्पन्न हो रहा है अक्रोष

प्रतापगढ़। बाघराय थाना क्षेत्र के बाजार बाघराय वाया जेठवारा लालगंज रोड पर तेज गति से बेरोक टोक चल रहे वाहनों पर कोई रोक नहीं है। बाजार वासियों में भारा आक्रोश उत्पन्न हा रहा है। बाघराय बाजार के दुकानदारो ने आज बताया कि जेठवारा वाया लालगंज रोड पर बाघराय बाजार के अंदर तेज गति से बड़े वाहन चार चक्का वाहन दो पहिया वाहन निकलते है। जिससे आए दिन दुर्घटना होती रहती है अभी बीते 2 दिन पहले एक बोलेरो सवार ने बाघराय पेट्रोल पंप के सामने एक गाय को भी टक्कर मार दिया था। इस रोड पर साल भर में कई मौते एक्सीडेंट के कारण हुई है। भारी वाहन व छोटे वाहनो की तेज गति स्पीड को लेकर दुकानदार भोला जायसवाल झब्बर पाडे गिरजाशंकर मुन्नी लाल शुक्ला दूबे पान वाले आदि लोगो ने बताया कि तेज गति पर कोई कार्यवाही ना होने से बाजार मे हमेशा एक्सीडेंट का खतरा बना रहता है। इन वाहनो पर कार्यवाही ना होने से वाहन चालकों की मनोबल बढ़े हुए है। संतोषी माता की मूर्ती स्थापना