सुरक्षा व यातायात सुगमता के लिए सभी ब्लैक स्पॉट को समाप्त किया जाएगा:नरेश नरवाल

 पलवल। उपायुक्त नरेश नरवाल ने कहा कि स?कों पर जान-माल की सुरक्षा व यातायात सुगमता के लिए सभी ब्लैक स्पॉट को समाप्त करना तथा राष्ट्रीय राजमार्ग से अतिक्रमण हटाया जाएगा। सम्बंधित विभाग एक अभियान चलाकर इस कार्य को सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने यह निर्देश शुक्रवार की सैन्य जिला सचिवालय स्थित सभागार में सड? सुरक्षा कमेटी की मासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए संबंधित अधिकारियों को दिए नरवाल ने बैठक में कहा कि जिला में जिस भी विभाग की सड? पर एक्सीडेंट के स्पाट्स है उन स्पाट्स को समाप्त किया जाए ताकि हादसों की रोकथाम की जा सके। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग पर अवैध कटों को बंद करने, अस्पतालों में मरीजों को आने-जाने की सुविधा के दृष्टिगत अस्पतालों के सामने से अतिक्रमण को हटाने, नाला कवर करने व डिवाइडर बनाने के निर्देश भी दिए। उपायुक्त ने ट्रैफिक निरीक्षक को विभिन्न मार्गों व चौराहों के ट्रैफिक प्लान के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए ताक वाहना कार आवागमन सुचारू रूप से चलता रहे।क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण के सचिव एवं अतिरिक्त उपायुक्त वत्सल वशिष्ठ ने बैठक के दौरान सड? सुरक्षा से संबंधित विभिन्न विषयों की उपायुक्त को जानकारी दी और विभिन्न विभागों के कार्यों को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिए ।इस अवसर पर नगर परिषद की चेयरपर्सन इंदू भारद्वाज, पुलिस अधीक्षक दीपक गहलावत, हथीन के एसडीएम वकील अहमद, सिविल सर्जन डा. ब्रह्मदीप सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी अशोक बघेल, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी अनिल शर्मा, नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी डा. विजयपाल, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के कार्यकारी अभियंता धीरज सिह, समाजसेवी अल्पना मित्तल, पवन अग्रवाल सहित सड? सुरक्षा कमेटी के सदस्य व संबंधित अधिकारी व स्कूलों के प्रतिनिधि मौजूद थे।