कानपुर-दिनांक 28/29.02.2020 की रात्रि प्रभारी निरीक्षक नौबस्ता द्वारा मय पुलिस बल हमीरपुर रोड पर सब्जी मण्डी तिराहे के पास संदिग्ध व्यक्ति वाहन चेकिंग की जा रही थी तभी मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि थाना नौबस्ता के म0अ0सं0-1089/2018 धारा-394/307 भादवि में वांछित व 25000/रुपए का इनामिया अभियुक्त शाहरूख पुत्र मो0 सईद, अर्रा रोड पर पुनः अपराध करने की नियत से खा है, सूचना पर प्रभारी निरीक्षक नौबस्ता मय पुलिस बल के अर्रा रोड की तरफ चल दिये पास पहुँचने पर एक व्यक्ति ख?दिखायी दिया जो पुलिस जीप देखकर भागने लगा जिस पर पुलिस पाटी द्वारा पीछा करते हुये रुकने को कहा गया, तो अपने आप को पलिस से घिरता देख बदमाश पलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर करने लगापुलिस पार्टी द्वारा आत्मसुरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही की गयी, जिसमें बदमाश के पैर में गोली लगीऔर घायल होकर गिर गया, घायल बदमाश को समय लगभग 01:30 बजे पुलिस हिरासत में लेकर नाम पता पूंछा गया, तो घायल बदमाश ने अपना नाम शाहरूख पुत्र मो० सईद निवासी 13080 वाकरगंज थाना बाबूपुरवा कानपुर नगर बताया, जो थाना नौबस्ता व बाबूपुरवा से टॉप-10 अपराधी है एवं थाना नौबस्ता से लूट में वांछित व 25000/रुपए का ईनामिया अभुियक्त हैबदमाश के कब्जे से 01 अदद तमंचा 315 बोर, 01 अदद जिंदा कारतूस, 02 अदद खोखा कारतूस 315 बोर व एक अदद अपाचे मोटर साइकिल बिना नम्बर प्लेट बरामद हुयी अभियुक्त के विरूद्ध जनपद के विभिन्न थानों में लूट, गैंगस्टर, हत्या का प्रयास व शस्त्र अधिनियम जैसे लगभग आधा दर्जन गम्भीर अभियोग पंजीकृत है। घायल बदमाश को पुलिस अभिरक्षा में कांशीराम अस्पताल उपचार हेतु भेजा गया। पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस मुठभेड़ में टॉप टेन अपराधी शाहरुख को पुलिस ने किया गिरफ्तार दीपक गौड़